क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कुम्भकर्णी निद्रा में सोए नगर पंचायत प्रशासन को जगाने के लिए आगे आए युवा नेता

अलाव जलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)इन दिनों पड़ रहे हाड़ कपाने वाली ठंड से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को भाजपा मण्डल दुद्धी के महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी नगर पंचायत के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाये जाने हेतु दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को ज्ञापन सौंपा | इस दौरान मण्डल महामंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते से ठंड काफी बढ़ चुकी है और आने वाले समय मे भी और अत्याधिक ठंड बढ़ने की संभावना है , रात में आने जाने वाले यात्रियों व रहवासियों को ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव जलवाया जाना आवश्यक है ,आज ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन को इस मामले में पहल करने को अवगत कराया है और उन्होंने भी आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द नगर में अलाव जलवाया जाएगा| इस दौरान भाजपा आईटी विभाग के संयोजक पीयूष कसेरा भी मौजूद रहें।बता दे कि नगर में अलाव जलाने की मांग पिछले कई दिनों से उठाई जा रही है ,लेकिन ईओ भोला कुशवाहा कुम्भकर्णी निद्रा में सोए हुए है कहते है अभी ठंड नही पड़ रही है जब ठंड पड़ेगी तो अलाव जलवाया जाएगा|