क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
विकास कुमार अग्रहरि प्रगति फाउंडेशन ब्लड डोनेट प्रमुख को पश्चिम बंगाल में मिला सम्मान।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट ब्लड डोनेट के प्रमुख विकास कुमार अग्रहरि को बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय जीवन दाता सम्मान से पश्चिम बंगाल में सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआईडी अच्युता भट्टाचार्य के हाथों शिल्ड अंगवत्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ,जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष प्राप्त है।
विकास कुमार अग्रहरि बल्ड के कमी से जूझ रहे हर व्यक्तियों को ब्लड देकर जान बचाने के दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं इसके लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। ब्लड की कमी से गर्भवती महिला केस हो या एक्सीडेंटल केस हो या अन्य बीमारियां का केस हो जिस डॉक्टर द्वारा एडवाइस किया गया हो की ब्लू की कमी है ,ऐसे लोगों को निशुल्क ब्लड देकर तमाम लोगों की जान को बचाकर नया जीवन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सम्मान के लिए मैं पश्चिम बंगाल के आयोजकों को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ। आपकी मेहनत और समर्पण ने मुझे इस मंच पर खड़ा किया है। मेरे इस कार्य में जुडे सभी रक्तदाता बंधुओं का समाज के लिए भी एक बड़ा योगदान है। मैं आपसभी और अपनी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।