क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
जिला मुख्यालय संवाददाता-एडो0 राजेश पाठक
एसबीए चुनाव: सभी पर्चे वैध, किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया पर्चा वापस
* अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद पर होगा मुकाबला
* 6 सदस्यों समेत 13 पदाधिकारी हो जाएंगे निर्विरोध
* 16 दिसंबर को 18 प्रत्याशियों को वितरित की जाएगी मतदाता सूची
* 17 दिसंबर को होगी टेंडर वोटिंग
* 20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को होगी मतगणना
* प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से किया संपर्क, चुनावी सरगर्मी हुई तेज
फोटो: मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2024~25 के लिए हो रहे मतदान के लिए शुक्रवार को जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए और किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। जिसकी वजह से अब चुनाव मैदान में 23 पदों के लिए कुल 31 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, हालाकि 13 पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। वहीं अब सिर्फ पांच पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद पर मुकाबला होगा जिसके लिए कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 16 दिसंबर को मतदाता सूची प्रत्याशियों को वितरित की जाएगी, जबकि 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग होगी। 20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को मतगणना होगी।उधर प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि 23 पदों के लिए कुल 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए, किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। जिसकी वजह से 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अखिलेश कुमार पांडेय,अरुण कुमार सिंघल व योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय व वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के लिए दो प्रत्याशी प्रदीप देव पांडेय व संजय कुमार पांडेय तथा उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए दो प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्र व आशुतोष कुमार दुबे, संयुक्त मंत्री प्रशासन अजय प्रकाश मिश्र, संयुक्त मंत्री प्रकाशन शरद चन्द्र गुप्ता व संयुक्त मंत्री पुस्तकालय सूरज वर्मा के साथ ही सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के लिए 6 प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र, पुष्पा तिग्गा, प्रदीप पांडेय, सुनील कुमार, सुशील कुमार चौबे व सेराज अख्तर खां एवं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए 7 प्रत्याशी अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन व श्याम किशोर मिश्र शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। अब कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें से 6 सदस्यों समेत उपाध्यक्ष चार पद तथा संयुक्त मंत्री तीन पद कुल 13 पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। पांच पदों के लिए 18 प्रत्याशियों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के बीच मुकाबला होगा। वहीं 16 दिसंबर को प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग होगी। 20 दिसंबर को मतदान तथा 21 दिसंबर को मतगणना होगी। उधर प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया गया। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।