क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दिल्ली में डॉo अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड से नवाजे गए डॉक्टर लवकुश प्रजापति
• भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली में 40 वां वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन
परिवर्तन उदय हिंदी दैनिक
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) साहित्य अकादमी द्वारा दिल्ली में आयोजित 40 वां वार्षिक आयोजन में दुद्धी के लेखक एवं साहित्यकार डॉक्टर लवकुश प्रजापति को डॉo अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिससे दुद्धी क्षेत्रवासियों , जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है ।
। 8 दिसंबर को दिल्ली के पंचशील आश्रम झरौदा में भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली में 40वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।आयोजन में महत्वपूर्ण व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डाॅ संघमित्र गौतम पूर्व केन्द्रीय मन्त्री एवं स्वतन्त्रता सेनानी रहे ।आयोजन की अध्यक्षता भारतीय दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डाॅ सोहनपाल सुमनाक्षर रहे ।
40वां वार्षिक आयोजन में विभिन्न राज्यों से पधारे प्रबुद्धजनों में उत्तर प्रदेश सोनभद्र दुद्धी निवासी प्रतिष्ठित सामाजिक एवं प्रसाद कुँवर हॉस्पिटल दुद्धी के प्रबंधक व साहित्यकार डॉक्टर लवकुश प्रजापति को मुख्य अतिथि डाॅ संघमित्र गौतम पूर्व केन्द्रीय मन्त्री एवं स्वतन्त्रता सेनानी के हाथों अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड
से सम्मानित किया गया ।इस दौरान
जगन्नाथ दास (आसाम ),डॉ अरुण कुमार एस ( केरला ), सुरेश आर पिल्ले (केरला) आदि विभिन्न राज्यों के प्रबुद्धजनों को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ हीं डॉ अम्बेडकर कलाश्री अवार्ड प्रदान किया गया ।
बता दे कि यह अवार्ड समाज में अत्यंत पिछड़े, दलित समुदाय के उनके अधिकारों को दिलाने तथा उनको राजनैतिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों को दिया जाता है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत के बहुजनों के लिए देखें गए सपनों की नक्शे कदम पर चलते हुए समाज में कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति इन प्रयासों में लगे हुए है जिनमें डॉ.लवकुश प्रजापति भी एक महत्वपूर्ण नाम है।
दिल्ली में डॉक्टर लवकुश प्रजापति को अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर साहित्यकार अजय शेखर डॉ० सुधा डॉ ० संजय वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिविल बार संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा दुद्धी नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन डॉक्टर लखन राम जंगली हसन सोनभद्री जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद राय विंध्यवासिनी प्रसाद दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच सचिव जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी डॉक्टर के के चौरसिया उमाशंकर प्रजापति उमेशचंद्र एडवोकेट आदि सहित तमाम जनपद कस्बे क्षेत्रवासियों ने अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित व लेखन कार्य पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार यादव उप कुलपति विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।