Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
कुत्ते के काटने से रमाशंकर और आक्रोशित राहगीरों से कुत्ते के स्वामी से हुई मारपीट।
सुल्तानपुर – शास्त्री नगर पुलिस चौकी के सामने मंदिर के पास कुत्ता काटने को लेकर हुआ विवाद।
दरियापुर स्थित कन्हैया स्वीट्स के मालिक रमाशंकर चौरसिया लगभग 10 बजे अपने घर को जा रहे थे। रास्ते में शास्त्रीनगर मंदिर के पास सोनू मौर्य अपनी कुत्ते को घुमा रहे थे। कुत्ते ने झपट्टा मार कर रमाशंकर चौरसिया को काट लिया। रमाशंकर चौरसिया ने कुत्ते के स्वामी सोनू मौर्य से शिकायत की जिस पर सोनू मौर्य और रमाशंकर चौरसिया के मध्य वादविवाद प्रारंभ हो गया जिनके बचाव में आए अन्य राहगीर भोला सिंह आदि के साथ सोनू मौर्या और उनके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की। जिसमें कुत्ता स्वामी और राहगीर हुए घायल। बताते चलें पहले भी यह कुत्ता मोहल्ले के कई लोगों को काट चुका है जिससे मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की कर रही जांच।