क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

पति ने दूसरी शादी रचाई ‌,नाराज पत्नी ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) एक पत्नी के रहते हुए पति के द्वारा गहमा गहमी के बीच पति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है ।जहां पीड़िता पत्नी के द्वारा दुद्धी कोतवाली प्रमारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।पीड़िता पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है ।पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने पत्र में कहां है कि बबिता यादव पुत्री श्री राम सेवक यादव निवास हाल पता मल्देवा / दुद्धी थाना दुद्धी जिला सोनभद्र की निवासिनी है
प्रार्थिनी की शादी मेरे माता पिता जी ने 7.12.21 को हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार परम्परागत विधि विधान के तहत ग्राम पोस्ट पपौरा, थाना- बलुआ, जिला- चन्दौली (उ० प्र०) के निवासी दुर्गेश कुमार यादव पुत्र श्यामनारायण यादव के साथ बड़े धूमधाम से किया। किन्तु स्वभाव से दहेज लोभी मेरे पति ने शादी के वक्त ही मेरे पिताजी पर नाजायज दबाव डालकर दहेज के नाम पर दस लाख रु० खाते में तथा शेष इक्कीस लाख रू नगद व डिमांड करके जरुरत की मनपसंद सभी सामानों की खरीददारी करवाकर विवाह उपरान्त अपने घर विदा करके ले गये, और घर ले जाने के बाद से ही दहेज में एक स्कार्पियो गाडी भी देने का मुझ पर पिता से मंगवाने का दबाव बनाने लगे। मेरे द्वारा असहमति दिखाने पर मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने एक स्कार्पिची गाड़ी की मांग को पूरा करवाने के लिए मुझे आये दिन यह कहकर कि तुम मुझे अच्छी नहीं लगती हो, आये दिन भद्दी-भद्दी गालियां व जलाकर मार डालने, तथा अपनी दूसरी शादी कर लेने की धमकियां दे कर तरह तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित व अपमानित करने लगे। फिर भी मैं अपना घर बसाने की अपेक्षा से पति दुर्गेश कुमार यादव द्वारा किये जा रहे सभी अत्याचारों को सब कुछ सुनती सहती रही। इसी बीच में गर्भवती भी हो गयी तथा एक पुत्री पैदा हुई। किन्तु पुत्र की अपेक्षा पाले दहेज लोभी मेरे पति उपरोक्त द्वारा पार्थिनी को आये दिन निरन्तर व्यंग/ताना दे देकर मानसिक प्रताड़ना देकर प्रताड़ित ‌करते रहे। जिससे प्रार्थिनी मानसिक रूप से अवसाद ग्रसित हो गयी। जिसका इलाज प्रार्थिनी के पिता द्वारा बी० एच० यू० वाराणसी से आज तक अनवरत कराया जा रहा है। इसी बीच मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रर्थिनों को घर से बेदखल करने की कुत्सित मंशा से बगैर मुझे कुछ बताये, चुपके से गाँव-चपरी, थाना-अलीनगर, जिला चन्दौली निवासी अपने पूर्व परिचित् शुभचिन्तक परिवार की श्रीचा साहनी पुत्री दूधनाथ साहनी नामक गैरबिरादरी लड़की के साथ उसकी माता सोनी साहनी व उसके पिता दूधनाथ साहनी व अन्य कुछ लोगों के सह व संरक्षण में दिनाँक 04.01.24 को गाजियाबाद जाकर आर्य समाज विवाह मन्दिर ट्रस्ट से दूसरी शादी कर लिया। जबकि श्रीचा साहनी उपरोक्त व उसके माता पिता जो मेरे पति के परिवार वालों से भली भाँति पूर्व परिचित रहे।. इस कारण उक्त लोगों को बखूबी इस बात की जानकारी प्रारम्भ से ही थी कि मैं दुर्गेश कुमार यादव की व्याहता पत्नी हूँ और मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव का मेरे गर्भ से एक’ त्रिशिका नामक बच्ची भी है। फिर भी मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने श्रीचा साहनी व उसकी माँ सोनी साहनी उनके पिता दूधनाथ साहनी व अन्य सह/साजिशकर्ता लोगों ने भी जानबूझकर प्रार्थिनी के साथ छल करके उपरोक्तानुसार दूसरी शादी करने व कराने का अपराध किया है, जिसकी जानकारी प्रार्थिनी को तब हुई, जब प्रार्थनी अपनी बच्ची को लेकर अपने पति के घर सकुशल जाने की इच्छा व्यक्त की, तब मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने गालियों देते हुऐ साफ शब्दों में मुझसे कहा कि हरमजादी अब तुम्हारे लिए मेरे घर में कोई जगह नहीं है क्योकि मैंने अपने मन पसन्द लडकी श्रीचा से दूसरी शादी कर ली है। तब प्रार्थिनी द्वारा दुर्गेश कुमार यादव की श्रीचा साहनी से दूसरी शादी के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई ।‌तद‌परान्त श्रीमान जी के समक्ष उपरोक्त लोगो द्वारा प्रार्थिनी के साथ दहेज की मांग को लेकर किये गये तरह-तरह की उपरोक्तानुसार शारीरिक मानसिक प्रताड़ना, गालियां, जान से मार डालने की धमकियां देकर की गयी गम्भीर अपराधों के साथ-साथ श्रीचा साहनी उक्त के साथ बगैर मेरी अनुमति / सहमति के चुपके से दुसरी शादी स्थाने को अपराध में संलिप्त उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वांछित धाराओं में मामला दर्ज करके उचित कानूनी पतर्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ।
प्रार्थिनी ने उपरोक्त अभियुक्तों एवं संलिप्त लोगों द्वारा किये कार्य उपरोकानुसार अपराध के बाबत वांछित धाराओं में मामला दर्ज करके उचित कार्यवाही करने की मांग किया है