क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
जिला मुख्यालय संवाददाता-एडो0 राजेश पाठक
राज्य स्तरीय आई.सी.टी. कक्षा शिक्षण में डॉ बृजेश महादेव को किया गया सम्मानित
फोटो: डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव।
सोनभद्र। समाज विकास संस्थान, आगरा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आई.सी.टी. कक्षा शिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संदर्भित प्रतियोगिता में डॉ. बृजेश कुमार सिंह “महादेव” शिक्षक पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय पल्हारी, नगवा, सोनभद्र ने राज्य स्तरीय आई.सी.टी. प्रतियोगिता में भाग लिया और संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र रविकान्त द्विवेदी (भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), डॉ. बलवंत राज भदावर (प्रवक्ता, जवाहर नवोदय विद्यालय फिरोजाबाद), बक्सोर प्रतीक सक्सेना सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग आगरा कॉलेज, आगरा, डॉ. दानिश अतहर (प्रोफेसर और एच.डी.डी रिसर्च एमिटी यूनिवर्सिटी ताशकंद, उज़्बेकिस्तान; ए.1. परिषद के सदस्य, उच्च शिक्षा मंत्रालय, उज़्बेकिस्तान) द्वारा प्रदान किया गया। संयोजिका राखी अग्रवाल ने डॉ बृजेश महादेव को बधाई देते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संदर्भ में आयोजित प्रतियोगिता ग्रामीण परिवेश में कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए हैं।
बता दें कि डॉ बृजेश महादेव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा राज्य आईसीटी पुरस्कृत हैं तथा आईसीटी से संबंधित इनकी अनेक गतिविधियां हैं जिनके द्वारा बच्चे ही नहीं शिक्षक और अभिभावक भी लाभान्वित होते हैं। इस अवसर पर सभी शुभ चिंतकों ने बधाई दी।