क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बढ़ रही ठंड, नहीं जल रहे अलाव ।।
बच्चों और बूढों को सता रही ठंड
शाम और सुबह गलन में वृद्धि होने से ठंड लग रही ज्यादा,
लोगो ने अलाव जलाने की मांग की।।
==========.========
नगर पंचायत दुद्धी के अधिशासी अधिकारी की निष्क्रियता के कारण नहीं जल रहे अलाव।।।
(दुद्धी) सोनभद्र . दिसम्बर का महीना शुरू हो गया है।ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है लेकिन नगर पंचायतों सहित गांवों में अलाव जलते नहीं दिख रहे हैं।बच्चों और बूढों को ठंड सता रही है।लोग कही प्लास्टिक का सहारा लेकर आग जलाकर तापते दिख रहे हैं तो कही अपनी व्यवस्था से हल्की फुल्की लकड़ी का सहारा लेकर आग तापते दिख रहे हैं। दुद्धी नगर पंचायत के काली मोड़ और तहसील मोड़ पर आग तापते कुछ लोग मिले तो बरबस ही ध्यान आया कि इस समय नगर पंचायत दुद्धी में अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है। नगर के गोपाल प्रसाद, काशी शर्मा, रवि रावत, बैजनाथ शर्मा , डिम्पल चंद्रवंशी, गुलाम मुहम्मद, आदि ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण हमलोग थोड़ी सी लकड़ी की व्यवस्था कर आग जलाकर अपनी ठंड दूर कर रहे हैं।नगर पंचायत दुद्धी के अधिशासी अधिकारी का ध्यान दुद्धी नगर पंचायत पर नहीं है ।इस कारण अभी तक अलाव नहीं गिर सका है।लोगो ने यह भी बताया कि आज ठंड कुछ ज्यादा है और गलन भी बढ़ा हुआ है। लोगो ने दुद्धी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मांग किया है कि शीघ्र ही नगर में अलाव गिरवाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।