क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

चेहल्लुम का जुलूस दुद्धी नगर सहित क्षेत्रों में निकलेगी आज 14 अगस्त को-सदर फत्तेह मोहम्मद खाँ।

दुद्धी/सोनभद्र।आज दिन ब्रहस्पतिवार 14 अगस्त को दुद्धी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चेहल्लुम का इस्लामी अखाड़ा के साथ जुलूस निकाली जाएगी।यह बात दुद्धी अखाड़ा कमेटी के सदर आलिजनाब फत्तेह मोहम्मद खान ने कहा हैं की जुलूस आज 3 बजें सभी चौको से निकाली जाएगी,चेहल्लुम को लेकर कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों से अपील की हैं कि चेहल्लुम का जूलूस बहुत ही सादगी व जोशो खरोश के साथ निकालने की गुजारिश की हैं।

You missed