क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में ग्राम प्रधान मुरता पर मुकदमा हुआ दर्ज।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के मूरता गांव में ग्राम प्रधान के ऊपर गांव के ही एक नाबालिक युवती के पिता द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया , जिसमें पीड़िता के पिता द्वारा यह बताया गया है कि उसकी पुत्री के साथ ग्राम प्रधान ने छेड़खानी करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है ओर जान से मारने की अब धमकी मिल रही है। नाबालिक पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई गई थी ।
दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नाबालिक लड़की के पिता द्वारा गांव के ही ग्राम प्रधान के विरुद्ध संगीन,अपराधों के आरोप लगाते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिया था,जिस पर पुलिस के द्वारा बीएनस के तहत पास्को एक्ट एवं एससी/ एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
आपको बता दे कि बीते दिनों एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार के जनता दरबार में पीड़ित के पिता ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्री के साथ हुए घटना को बताया था ,जिसे एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए ,स्थानीय कोतवाली पुलिस को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर नाबालिक के पिता के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।