क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

16 वाँ वार्षिकोत्सव एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में बच्चो ने बिखेरा जलवा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा गाँव में रविवार को मां सरस्वती जनकल्याण समिति के तत्वावधान में 16 वाँ वार्षिकोत्सव एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर जलवा बिखेरा। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं बसपा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह गौड़ धुर्वे ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर किया। जन जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय सिंह गौड़ धुर्वे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान का हर साल आयोजन गर्व की बात हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज का उत्थान सम्भव हैं इसलिए हर समाज के लिए अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।
इसके बाद बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना जग जानता हैं जननी को —- से की गई इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। जन जागरूकता कार्यक्रम में वर्तमान समाज में फैली बुराइयाँ एवं सामाजिक स्तर पर प्रस्तुति देखने को मिली। कार्यक्रम में पर्यावरण गीत में काट ताड़े वन कइसे बची जीवन —-,सामाजिक गीत में बबुवन में बॉटल जाता धन दौलत विवाह गीत – करिया दूल्हा ,नशा गीत में पियल ना छोड़बा त —-, दहेज गीत अब लोग लाइकन के तिलक चढ़ाई —–,जुआ में हार गइले झूलनिया, ग़रीबी गीत – हम हैं गरीब हमको रोटी कौन —-, आदिवासी गीत में – हम आदिवासी भाया रे —-, बोर्ड परीक्षा पर – भईया बहिनी करा बोर्ड के तैयारियां —– बेरोजगारी गीत में -यूपी में रोजगार चाही —-, अशिक्षा गीत में – कलम चबा गइनी —-, हम भीम राव के बच्चे हैं —, राष्ट्रीय गीत में —पाकिस्तान सुना चीन —-भक्ति गीत में – मेरी मां के बराबर कोई नही —- अंत में होली गीत – मधुवन में होली आइल सहित अन्य जन जागरूकता से जुड़ी कार्यक्रम स्थानीय बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसको दर्शकों ने जमकर सराहा।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नाल पर छतीसगढ़ से लक्ष्मण यादव, झाल पर झारखण्ड से रामनरेश यादव मुखिया जी तथा हारमोनियम पर यूपी से जगदीश प्रसाद यादव एवं लालमन यादव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रमेश यादव एड.ने किया।

इस मौके पर संजय कुमार सिंह,परमेश्वर यादव, आलोक कुमार, हरिकिशुन, मनोज कुमार, राजेश कुमार,वीसी प्रसाद, वीसी प्रसाद राही, रामगुलाम,बिरझन राम, रामचंद्र यादव, राजेश साहनी,राहुल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।