क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
खाद्य लाइसेंस शिविर में 104 ने किया आवेदन, 87 को मौके पर ही जारी किए लाइसेंस
राजस्थान/सीकर, 28 जून। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ शहर के अग्रसेन भवन में खाद्य लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजित किया गया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुनील शर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन और व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन बनाने के शिविर में शहर के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में 104 नए आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 87 लोगों को मौके पर ही लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में जारी लाइसेंस बीसीएमओ लक्ष्मणगढ़ डॉ शीशराम चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा व मदन बाजिया द्वारा प्रदान किए गए। शिविर में व्यापार संघ का सराहनीय योगदान रहा तथा व्यापार संघ के निवेदन पर आगामी दिनों में फिर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का कैंप आयोजित किया जाएगा।