क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दशहरा और दीपावली के पूर्व खाद्य सामानों के दाम आसमान पर
हर दिन यहां पर बढ़ रहे सामानों के दाम
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दशहरा और दीपावली के पूर्व खाता सामानों के दाम आसमान पर है। दुकानदारों के द्वारा हर दिन खाद्य सामानों के दाम बढ़ाकर ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। इसे देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। 5 किलो आटे की पैकेट 165 रुपए से 1 75 रुपए मै खुलेआम बेचे रहे हैं, वहीं चावल₹45 से लेकर₹100 तक के भाव में बेची जा रहे हैं तेल 85 रुपए मैं 500एमल पैकेट बिक्री की जा रही है दाल के भाव₹180 किलो के भाव से बेचे जा रहे हैं। इस तरह से रिफाइन से लेकर अन्य सामानों के दाम दुकानदारों के द्वारा हर दिन बढ़ाए जा रहे हैं। जब दुकानदारों के द्वारा ग्राहक पूछता है कि दाम हर दिन क्यों बढ रहा है तो दुकानदार कहता है कि होलसेल वाला दामटली बढ़ा रहे हैं तो दुकानदार क्या करें उसे भी सामानों के दाम बढ़ाकर बेचने पड़ रहे हैं। यहां के बाजारों में सामानों के कोई दाम एक समान किसी दुकान पर नहीं मिलेगा कितने दुकान पर आप जाएंगे सामान खरीदने उतने ही दम अलग-अलग दुकान पर मिलेंगे। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों से ऊचे दम पर सामान देकर मोटी रकम का मुनाफा कमा रहे है। इस तरह आम नागरिकों के पॉकेट से दुकानदार सामानों के दामबढ़ाकर पैसा जेब से निकाल रहा है। यहां के दुकानदारों पर किसी भी दामों पर नियंत्रण नहीं है मनमाना दुकानदार सामानों के दाम रख कर बेज रहे हैं और आम जनता का जेब खाली कर रहे हैं। वैसे ही महंगाई की मार से आम जनता बेहाल और परेशान है इसे देखने वाला ना कोई अधिकारी है और ना कोई शासन, ऐसे ही जनता के जब से पैसा खींचा जा रहा है। इस पर सभी मौनहै। लोगों ने शासन और जिला प्रशासन से मूल नियंत्रण के साथ बढे दामों पर लगाम लगाने की किया है।