मशीन का भाड़ा मांगने पर व्यवसाई को जमकर पीटा

क्राइम जर्नलिस्ट(श्याम अग्रहरि)

जिला संवाददाता- मनोज सिंह राणा

सोनभद्र।मशीन का भाड़ा मांगने पर व्यवसाई को जमकर पीटा।

बालाजी मिनरल्स कंपनी के बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।

मारपीट के बाद मृत समझकर पीड़ित को छोड़कर भागे बदमाश।

इस मामले में एक कस्ट्रेबल विकास मिश्रा कि भूमिका सन्दिग्ध।

व्यवसायी ने एसपी से लगाई गुहार।

शक्तिनगर थाना के बीना चौकी क्षेत्र के कृष्णशिला रेलवे साइडिंग का मामला।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x