क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
जिला संवाददाता सोनभद्र-मनोज सिंह राणा
कुंडवासिनी देवी धाम से आ रहा आटो चोपन-कुड़ारी मार्ग पर पलटा
सोनभद्र।आटो मे सवार आधा दर्जन से ज्यादा दर्शनार्थी हुये घायल
घोरिया निवासी कई परिवार कुड़ारी देवी का दर्शन कर वापस आते समय पलटा आटो
एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु आटो मे थे सवार
आटो कुंडवा नाले के पास पलट गया। आटो पलटा घायल
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे कराया भर्ती
गंभीर रूप से घायल उमेश देवी (40) पत्नी वकील चौबे की स्थिति ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी स्थित धाम की घटना।