क्राइम जॉर्नलिस्ट-संपादक सेराज खान
अब्दुल रहमान खान/राज कुमार गिरि-अमवार
बेखौफ चल रही ओवर लोड़ हाइबा दुद्धी- अमवार मार्ग पर।
अमवार- तहसील क्षेत्र के दुद्धी-अमवार रोड में इन दिनों नियमो को ताख पर रख कर बालू की ढुलान चल रही है।आलम यह है कि ओवर लोड हाइबा दुद्धी बालू साइट से अमवार के निजी कम्पनी को बालू पहुँचा रही है और दिन में ही नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है जहाँ ओवर लोड को लेकर जिला प्रशासन सख्त है वही जिले के अंतिम छोर पर बेखौफ ओवर बालू लोड हाइवा दुद्धी से अमवार जा रही है,जिससे क्षेत्र में अलग अलग चर्चाये है।