क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
11 नबम्बर से पटरी पे लौटेगी लिंक एक्सप्रेस। जी हा सही सुना आपने।
जनपद-सोनभद्र/ करोना के वजह से बंद हुआ ट्रेन अब धीरे धीरे चालू होने लगा है। आपको बताते चले कि ऊर्जांचल से पटना जाने वाली एकमात्र ट्रेन लिंक एक्सप्रेस के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था उसको देखते हुये लिंक एक्सप्रेस को फिर से चालू किया गया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये रेल प्रशासन ने 11 नवंबर से गाड़ी संख्या 13349/50 सिंगरौली पटना पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में 1 दिसंबर तक चलेगा। लिंक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 23347/48 के मार्ग, ठहराव एवं समय सारिणी के अनुसार ही चलेगी।इस ट्रेन मे रिजर्वेशन टिकट से ही यात्रा की जा सकेगी। वही ट्रेन चलाइ जाने से लोगो मे खुशी की लहर है।