क्राइम जर्नलिस्ट-टीम
सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान युवक की मौत।
दुर्घटना होने के बाद युवक ने बाइक चलाकर पहुचा था अपने घर।
सिर में चोट लगने से हुई मौत।
दुद्धी-सोनभद्र/ दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा निवासी युवक नीरज कुमार मौर्य (21)कि सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि आज सुबह नीरज मौर्य पुत्र संतोष मौर्य निवासी डूमरडीहा बाइक से कहीं गया हुआ था जो रास्ते में ही कहीं सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाबत घायल अवस्था में ही बाइक चलाकर नीरज अपने घर को पहुंचा। पहुंचते ही घर के लोग सिर में चोट लगी देख घबरा गए और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती किया गया जहां दो-तीन घंटे इलाज भी हुई हालात को देखते हुए चिकित्सक डॉ संजीव ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। युवक का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल ही रहा था कि अचानक युवक की तवियत गंभीर हो गई और दोपहर करीब 12 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में सन शनी फैल गई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शोक की लहर हो गई है।