रंन्नू गांव में आवास का पिलर गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, दूसरा रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

रंन्नू गांव में आवास का पिलर गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, दूसरा रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के रंन्नू गांव में आज ‌शनिवार की सुबह करीब 7 बजे एक आवास का पिलर अचानक गिरने से नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं एक बच्चा घायल हो गया है। घटना की जानकारी गांव में हड़कंप मच गया। लोग बचाव के लिए इधर उधर भाग दौड़ करने लगे। जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय कार्तिक पुत्र दिनेश व 12 वर्षीय दिनेश पुत्र रामकिशुन निवासी रंन्नू दोनों खेल रहे थे कि घर के बगल में ही स्थित आवास का पिलर गिर गया ।और पीलर की चपेट में आने से नीचे दबकर कार्तिक की मौत हो गई है।
वहीं दूसरा बालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में दोनों बालकों को परिजनों ने इलाज हेतु अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद एक बालक को अमृत घोषित कर दिया। घायल बालक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया , जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय मृतक बघाडू गांव का रहने वाला है जो अपने नानी के घर रंन्नू गांव में आया हुआ था कि ऐसी घटना घट गई।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x