जिला कारागार सोनभद्र में बंदियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया जाता है

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

जिला कारागार सोनभद्र में बंदियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया जाता है।

सोनभद्र।(आशुतोष त्रिपाठी)बिते हुए दिनाक 14 अगस्त के दिन सोमवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन और भारत स्वाभिमान के कोश प्रभारी भ्राता जितेंद्र सिंह जी के द्वारा जिला कारागार सोनभद्र में बंदियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया जाता है।

और इस कार्य के लिए कारागार के अधीक्षक और जेलर महोदय द्वारा लगातार सूचना मिलती रहती है की शिविर का आयोजन किया जाए और पतंजलि परिवार सोनभद्र के युवा भारत द्वारा लगातार निःशुल्क योग शिविर लगाया जाता है।और आज का शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि आज का वातावरण देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है की आंख के लिए योग आसन बहुत जरूरी है जो आई फ्लू जैसी बीमारी फैल रही है।उसे कैसे ठीक किया जाए इसके लिए सभी बंदियों को बताया गया की आप आंख के योग को करिए और इसी कड़ी में आज प्राणायाम में जितेंद्र सिंह जी द्वारा भ्रस्तीका प्राणायाम,कपालभाति,अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, उज्जायी और उदघरिथ प्राणायाम कराया गया और अपने शरीर को बीमारी से बचाने के लिए पांच तत्व जो हमारे शरीर में विद्यमान हैं उसे कैसे ठीक किया जाए और नश नाड़ी को कैसे ठीक रख सकें सभी अभ्यास को कराया गया जिला कारागार की सबसे अच्छी बात जेलर महोदय श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे जी सभी योग और व्यायाम साथ साथ करते हैं सभी शिविर में और उन्होंने बताया की जो बंदी योग करेगा उसे उसके लिए सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।जेलर महोदय के अथक परिश्रम से कारागार में बहुत से ऐसे बंदी हैं जो प्रतिदिन सुबह सुबह योगाभ्यास करते हैं। युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन का प्रयत्न होता है की सप्ताह में एक दो दिन योग शिविर विद्यालयों, महाविद्यालयों,जिला कारागार,और अस्पताल में होना चाहिए जिससे हमारे भारत की स्वास्थय व्यवस्था सुंदर हो जाए।इसे लेकर योगी संकटमोचन द्वारा जिला के मुखिया को ट्वीट भी किया गया है।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x