क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
बीडर के छात्र प्रिंस कुमार भारती ने 33 में राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में स्वर्ण पदक जीता क्षेत्र में खुशी की लहर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीडर के छात्र प्रिंस कुमार भारती ने 33 में राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में स्वर्ण पदक जीता चारों तरफ खुशी की लहर दुद्धी ब्लाक अपनी उपलब्धियों के लिए एक बार फिर सुर्खियों में है उत्तर प्रदेश के सुदूर व अति पिछड़े जनपद सोनभद्र के पिछड़े ब्लॉक बीडर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय विरार का होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र प्रिंस कुमार भारती ने 33 वे राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो 13 मार्च से 15 मार्च के बीच गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में संपन्न हुई है प्रिंस भारती ने 10.40 मीटर गोला प्रक्षेप कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को एक मीटर के भारी अंतर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया इस बाबत प्रिंस के कोच श्री यशवंत सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक के कठिन परिश्रम एवं लग्न की चर्चा हो रही है कोच यशवंत सिंह प्रतिदिन सुबह एवं शाम अपनी देखरेख में कठिन अभ्यास कराते थे कोच यशवंत सिंह का कहना है यदि या छात्र अनुशासित होकर कठिन परिश्रम करेगा तो दुद्धी ब्लाक को गोला प्रक्षेप का एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्राप्त हो सकता है खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी श्री महेंद्र मौर्य जी ने कहा है कि यह हम सब के लिए अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय है बालक के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोच यशवंत सिंह को बहुत-बहुत बधाई हो।