क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर सकता है।
नई दिल्ली।Indian Railways, New Delhi-Jaipur Vande Bharat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वाले लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। भारतीय रेलवे इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर सकता है। इससे दोनों के बीच लगने वाले समय में भी काफी कमी आएगी। माना जा रहा है कि यह दूरी दो घंटे से भी कम समय में वंदे भारत ट्रेन द्वारा पूरी कर ली जाएगी।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के एक सर्कुलर में कहा गया है कि मार्च के तीसरे हफ्ते (20 मार्च के बाद) तक जयपुर से एनडीएलएस (नई दिल्ली) के बीच वंदे भारत ट्रेन का ऐलान किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से कैटरिंग संबंधित अरेंजमेंट्स करने के लिए कहा है। सर्कुलर में कहा गया है, “वंदे भारत ट्रेन में ऑन बोर्ड कैटरिंग सेवा प्रदान करने की व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है, ट्रेन की उद्घाटन तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी।”
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने टीओआई को बताया, “एनडब्ल्यूआर को वंदे भारत एक्सप्रेस रेक मिलने की संभावना है और रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद फाइनल रूट और टाइमिंग तय की जाएगी।” यदि अगले हफ्ते तक दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाती है, तो यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। अभी यह ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंदौरा, नागपुर-बिलासपुर, चेन्नई-मैसूर, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, मुंबई-शिर्डी, मुंबई-सोलापुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जा रही हैं।
बता दें कि वंदे भातर की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसकी शुरुआती स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इसमें कई तरह की मॉडर्न सुविधाएं दी गई हैं। पिछले साल इसे भारतीय रेलवे ने फिर से अपग्रेड करते हुए कुछ और सुविधाएं दे दी थीं। वहीं, भारतीय रेलवे अब वंदे भारत एक्सप्रेस के 200 स्लीपर वर्जन वाले कोच बनाने पर भी विचार कर रहा है, जिससे यात्रियों को लंबे रूट पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।