क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
मनीष सिसोदिया का बंगला नंबर AB 17 मथुरा रोड अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी को दिया गया।
नई दिल्ली।मनीष सिसोदिया का बंगला नंबर AB 17 मथुरा रोड अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी को दिया गया है। बता दें कि सिसोदिया को सरकारी बंगाल 21 मार्च तक खाली करना होगा। मालूम हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले में ED की हिरासत में हैं।