क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अवैध बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर चढ़ा बन विभाग के हत्थे।
विंढमगंज-जनपद-सोनभद्र/विंढमगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू व पत्थरों के खनन चरम सीमा पर है ,इसके अलावा ओवरलोड परिवहन तो अब दस्तूर भी बन चुका है।बीती सोमवार मध्य रात्रि को वन विभाग के मण्डलीय उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्रा रात्रि गस्त करते विंढमगंज रेंज में कोरगी(डूमरा) कनहर नदी से अवैध बालु खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को घेराबंदी कर दबोच लिया। विंढमगंज बनाधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर को वन अधिनियम की धारा 5/26,41/42 के तहत कारवाई कर दिया गया है।