शिवाजी फिटनेस जिम का फीता काटकर किया उद्घाटन उप जिलाधिकारी दुद्धी

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

शिवाजी फिटनेस जिम का फीता काटकर किया उद्घाटन उप जिलाधिकारी दुद्धी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी नगर सुप्रशिद्ध प्राचीन तालाब के पास शिवाजी फिटनेस जिम का आज दोपहर करीब 3 बजे उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

इसके पूर्व जिम हाल में पंडित महेंद्र मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया।

उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह से फिटनेस जिम की व्यवस्था आस पास के इलाकों में नहीं है।

यहां पर अच्छे दिन की व्यवस्था होने से आम लोग इसका फायदा उठाकर अपना शरीर स्वास्थ्य फिटनेस रखेंगे। उन्होंने कहा कि आदमी स्वस्थ शरीर से ही सभी तरह के बीमारियां समाप्त होती हैं।

और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ और प्रसन्न रहता है इसके लिए सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जिम करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इस मौके पर मनोज मिश्रा दिलीप पांडे मनीष जायसवाल गोरखनाथ अग्रहरी आशीष जयसवाल कौशल जौहरी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिम के प्रबंधक मुकेश कुमार और चुन्नू ने आए सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x