अवैध बालू खनन के अपराध में संलिप्त हुकुमचंद की लगभग 6.50 लाख रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क

श्याम अग्रहरि

कैप्शन:गैंगेस्टर के आरोपी की ट्रैक्टर व बाइक को कुर्क करती विंढमगंज पुलिस|

अवैध बालू खनन के अपराध में संलिप्त अभियुक्त की लगभग 6.50 लाख रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क

दुद्धी/सोनभद्र| पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक-01.02.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना दुद्धी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-123/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट (विवेचना प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज द्वारा की जा रही थी ) से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त हुकुम चन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 राज कुमार निवासी, ग्राम रजखड़, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बालू का अवैध खनन का अपराध कारित करते हुए अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 01 अदद टैक्टर संख्या यू0पी0-64 ए0एल 7548 एवं 01 अदद मोटसाइकिल संख्या यू0पी 64 ए0जे0 4055 जिनका कुल अनुमानित कीमत 6.50 लाख रुपये की चल संपत्ति को जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया |

ADMIN

श्याम अग्रहरी, दुद्धी सोनभद्र

Related Posts

Read also x