भौरों के हमले से बी फार्मा की छात्रा घायल

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

भौरों के हमले से बी फार्मा की छात्रा घायल

दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझौली रामनगीना कालेज में भौरों के हमले से एक बीफार्मा की छात्रा बुरी तरह से घायल हो गयी ,सहपाठी छात्रा के सूचना पर पीड़िता के मामा ने वहाँ बाइक पर बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।

रामनगीना फार्मेसी कॉलेज में आज शाम 4 बजे विद्यालय में अध्ययनरत 26 वर्षीय छात्रा कृति कुमारी पुत्री कृष्ण कुमार निवासी स्थानीय क़स्बा को कालेज से घर आने के लिए निकल ही रही थी कि भनभनाये भौरों छात्रा पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी|जिसका उपचार दुद्धी सीएचसी पर चल रहा है चिकित्सक डॉ शाह आलम के अनुसार युवती की स्थिति खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि विद्यालय के मुख्य गेट पर भंवरों का छत्ता बना हुआ है आज किन्हीं कारणों से भंवरे भनभना गए और विद्यालय में पढ़ रही छात्रा के ऊपर हमला कर दिया किसी तरीके से छात्रा को विद्यालय के सामने रहने वालों ने कंबल ओढ़ाकर जान बचाई लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा की कोई देखरेख नहीं की और ना ही अस्पताल भिजवाया।जिससे अभिभावकों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x