क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
रेलवे स्टेशन विंढमगंज प्लेटफार्म नंबर दो पर पैसेंजर ट्रेन से 32 वर्षीय युवक चपेट में आने से कट जाने के कारण मौत।
विंढमगंज/सोनभद्र।(राकेश केशरी)स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेदनीखाण ग्राम पंचायत निवासी हरिनंदन पटेल का पुत्र संतोष पटेल उम्र लगभग 32 वर्ष आज सुबह रेलवे स्टेशन विंढमगंज के प्लेटफार्म नंबर दो पर पैसेंजर ट्रेन से कट जाने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के घर वालों ने शव की पहचान कर रोने लगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेदनीखाण निवासी हरिनंदन पटेल का पुत्र संतोष पटेल की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक संतोष पटेल के चाचा नारद पटेल ने शव की पहचान अपने भतीजे के रूप मे की। नारद पटेल मृतका का चाचा ने बताया कि मृतक संतोष पटेल एक हाथ से दिव्यांग के साथ ही साथ दिमागी रूप से विक्षिप्त था, बीते कई वर्षों से इसका उपचार मनोचिकित्सक के यहां कराया भी जा रहा था फिर भी यह अक्सर अपने घर से लगभग 6 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर ना जाने कैसे व इन परिस्थितियों में चला आया स्थानीय जनों के माध्यम से जब हम परिवार वालों को मालूम चला तो आकर के हम लोगों ने इसकी शिनाख्त अपने भतीजे संतोष पटेल के रूप में किया शव को आरपीएफ अपने कब्जे में कर ली है तथा कागजी कार्रवाई व अंत परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी। मौके पर मौजूद मृतक की मां शीलवंत देवी का रो रो कर बुरा हाल था इस दौरान मेदनीखाण ग्राम पंचायत से पूर्व प्रधान कृष्णा पटेल मुन्नालाल गौतम सियाराम महेंद्र प्रसाद सुरेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार रवि कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।