क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दुद्धी ने विंढमगंज को पंद्रह रनों से हराया

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दुद्धी ने विंढमगंज को पंद्रह रनों से हराया।

विंढमगंज/सोनभद्र।(राकेश केशरी) थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में श्री राजा बरियार शाह कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ। उद्घाटन मैच में शिवाजी क्रिकेट क्लब दुद्धी ने सन राइज क्रिकेट क्लब विंढमगंज को पंद्रह रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। विंढमगंज थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।उन्होंने खिलाड़ियों को लगन और ईमानदारी के साथ लगातार परिश्रम करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वाथ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है।खेल से तालुक्क तथा इसकी जीवन में आवश्यकता के बावत कहा कि मन लगाकर खेल को खेल की भावना से खेलें। उन्होंने युवाओं को मोबाइल का खेल छोड़कर मैदान में खेलने की नसीहत दी। समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी एवं प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने भी सभा को संबोधित किया।समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x