दो दबंग युवकों द्वारा नाबालिक बालक पर किया गया चाकू से हमला

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

दो दबंग युवकों द्वारा नाबालिक बालक पर किया गया चाकू से हमला।

सोनभद्र। चोपन दो दबंग युवकों द्वारा नाबालिक बालक पर किया गया चाकू से हमला।

पीड़ित अनुराग त्रिपाठी 17 वर्ष पुत्र हरीश चंद्र त्रिपाठी पर जान लेवा हमला।

अल्तमश और तनवर नामक दो युवकों ने किया चाकू से हमला।

कुछ महीने पहले अल्तमस द्वारा पत्रकार अजीत सिंह पर भी जानलेवा हमला किया जा चुका है।

मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को चोपन सीएचसी भेजा।

ओबरा थाना क्षेत्र के सुंदर पान सेक्टर 3 के पास की घटना।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x