Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर – आकृति अग्रहरि*
*सुल्तानपुर – पराक्रम दिवस पर विशेष*
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सामाजिक संगठन स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम के संस्थापक उपाध्यक्ष विकास मिश्र ने अपने जीवन का पांचवां रक्तदान किया ……
सुल्तानपुर।“तुम मुझे खून दो – मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के गगनभेदी उद्घोष के साथ आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं सशस्त्र क्रांति के अंतिम ध्वज-वाहक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज *संयुक्त सेवा समिति सुल्तानपुर* के तत्वावधान में आयोजित जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्थित ब्लड बैंक में संगठन के मीडिया प्रभारी राजीव तिवारी जी, विधिक सलाहकार देवेन्द्र पाठक जी(अधिवक्ता दीवानी), वरिष्ठ सदस्य बिपिन मिश्रा जी (अधिवक्ता कलेक्ट्रेट) एवं सक्रिय सदस्य आदित्य मिश्रा प्रधान प्र. पीतांबरपुर कला की मौजूदगी में पांचवीं बार रक्तदान किया। श्री मिश्र जी के साथ संगठन के सक्रिय सदस्य सचिन यादव फरमापुर ने भी रक्तदान किया।
विकास मिश्र मूलतः जनपद के लंभुआ विधानसभा के प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के ईशीपुर ग्राम पंचायत के निवासी है पिछले 4 वर्षों से लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराते आ रहे है। जनपद के अलावा वाराणसी लखनऊ प्रयागराज अयोध्या व प्रतापगढ़ में भी मरीजों को रक्त उपलब्ध करा चुके है। साथ ही गरीब कन्याओं के विवाह व निराश्रितो को आर्थिक रूप से भी सहयोग करवाने के लिए इन्हें जाना जाता है।