क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
आलोक अग्रहरि-दुद्धी
5 विकेटों से कोलकाता को हरा चोपन सेमीफाइनल चक्र में
रविवार को टीसीडी (ए) का होगा गढ़वा झारखंड से मुकाबला
हरफनमौला मौला खिलाड़ी चोपन के आकाश हुए मैन ऑफ दी मैच
दुद्धी, सोनभद्र। आकाश की आलराउंड बेहतर प्रदर्शन और प्रदीप व राघवेंद्र की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चोपन की टीम ने कोलकाता की टीम को 5 विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मैच का टॉस चोपन के कप्तान कृष्णकांत ने जीता व पिच की नमी को भांपते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दूसरे नंबर के बल्लेबाज आलोक शर्मा ने 2 छक्का और चार चौके की मदद से सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम ने 3 छक्का व एक चौका की मदद से 35 रन, विकास और उद्घाटक बल्लेबाज दीपेश ने 3 छक्का और 2 चौका की मदद से क्रमशः 31 तथा 28 रन बनाए। चोपन के गेंदबाजों में कप्तान कृष्णकांत ने अपने निर्धारित कोटे के 4 ओवरों में 43 रन खर्च करके 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा आकाश व आकाश राजपूत को 2-2 विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चोपन की टीम 16.1 ओवर में ही अपने 5 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। चोपन के बल्लेबाजों में जहां उद्घाटक बल्लेबाज प्रदीप 7 छक्का और 4 चौक की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज आकाश ने 5 छक्का और 4 चौके की मदद से 54 रन बनाए। रही-सही कोर कसर तीसरे पायदान पर उतरे मध्यमक्रम के उपयोगी बल्लेबाज राघवेंद्र ने 8 छक्के और 5 चौके की मदद से सर्वाधिक 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। कोलकाता के गेंदबाजों मे आलोक व नीतीश को 2-2 तथा विकास को 1एक विकेट हासिल हुआ। इस प्रकार चोपन की टीम ने कोलकाता को 5 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। मैच में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट तथा 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले चोपन के हरफन मौला खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित कर डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि गुरुजी के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सलीम खान व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन जायसवाल, व कमेंट्री इरफान व सुनील जायसवाल ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि रविवार को टाउन क्लब दुद्धी (ए) और गढ़वा के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।