क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
प्रमोद कुमार-पत्रकार
शूबे के दुकान पर जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी हड़कंप
नगर की सभी दुकानों के शटर बंद दुकानदार इधर-उधर चाय पान की दुकान पर
दुद्धी/सोनभद्र। आज शुक्रवार को करीब 1:00 बजे कस्बे के एक दुकान पर व्यष्टि अधिकारियों का दल धमक पड़ा और दुकान में छापेमारी की। इस दौरान जीएसटी अधिकारियों के द्वारा दुकान से कागजातों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान क्या गड़बड़ी मिली यह पता नहीं चल सका। अधिकारियों के द्वारा कई घंटे जांच पड़ताल का सिलसिला चलता रहा। उधर जीएसटी अधिकारियों के दुकान पर छापामारी की जानकारी मिलते ही नगर के तमाम दुकानदारों में जंगल के आग की तरह फैल गई और दुकानदार देखते ही देखते अपने दुकानों के शटर गिरा कर चंपत हो गए और कितने चाय पान की दुकान पर इधर-उधर चाल अकादमी करते नजर आए।इतना ही नहीं दुकानदार के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में दुकानदार टकटकी लगाए रहे।