क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
गीता मंदिर समिति ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, खिलाया खिचड़ी।
ओबरा । मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय सेक्टर-8 गीता मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए मास्क, कंबल वितरण व भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता इं राजीव कुमार द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों से आए गरीब, असहाय,जरूरतमंदों को मास्क व खिचड़ी पैकेट देकर उनमें कंबल वितरित किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अत्यधिक ठंड के मौसम में गरीब,लाचार, असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि जनपद की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में कई जगह कुछ सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसी स्थिति में वहां रह रहे आदिवासी बनवासी मजदूरों की समस्या को देखते हुए विगत 36 वर्षों से गीता मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में यह कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बनिता मंडल की अध्यक्षा दीप्ती सक्सेना, माधुरी गुप्ता, मीरा पाण्डेय, विधि भटनागर, सुभद्रा यादव, पल्लवी गुप्ता व अन्य सदस्यों द्वारा भी खिचड़ी का सामान, गरम कपडे व कम्बल दिया गया।
इस अवसर पर इं अदालत वर्मा,इं अजय शर्मा,इं अंकित प्रकाश, इं सुरेश,इं अजय सिंह, इं अभय प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमति देवी, एस के चौबे, शशिकांत श्रीवास्तव,अनुराग मिश्रा,उमाशंकर जयसवाल, रमेश सिंह यादव, विजय कुमार, वीरू श्रीवास्तव, विनोद केसरी, धुरंधर शर्मा, राजू वैश्य, दीनदयाल केशरी, अभय प्रताप सिंह,कुमार कमलेश,रोहित गुप्ता,आरपी त्रिपाठी, ओपी सिंह, रंजना सिंह, नवीन श्रीवास्तव,प्रह्लाद शर्मा,सूरज सिंह, एके वार्शने, आरपी मिश्रा,अम्बुज सिंह, अंकेश श्रीवास्तव, कुलकर्णी, राजेश जिंदल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।