क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)

इस बीच हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए बड़ा वार किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘आज ही न 14 तारीख है जी? ऊ राजद वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को जेडीयू का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगे। पता कीजिए तो कि ऊ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।’
गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद राष्ट्रीय जनता दल में टूट निश्चित है। परिवारवाद के खिलाफ राजद में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आवाज उठाने लगे हैं। बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। अगले पांच वर्षों तक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाती रहेगी। भूपेन्द्र यादव के बयान से एक कदम और आगे बढ़ते हुए जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा था कि भूपेन्द्र जी ने तो कम ही कहा है वास्तव में वह जिस दिन चाह लें, राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा।