क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)

“सोन युवारत्न अवार्ड” से वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक को सम्मानित करना गौरव का विषय – सौरभ कांत त्रिपाठी

चोपन/सोनभद्र- सोनभद्र के सरोली गांव में उत्तर प्रदेश सरकार की संस्था युवा भारत भारत सरकार के निर्देशन से आयोजित युवा महोत्सव में जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित करने का कार्य युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत त्रिपाठी और उनकी संस्था के माध्यम से किया जाता है । सौरभ त्रिपाठी ने कहां की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक को “सोन रत्न अवॉर्ड” से सम्मानित कर हम और हमारा संगठन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है, आचार्य अजय कुमार पाठक ने जो गौरव योग के क्षेत्र में हासिल किया है वह हमारे प्रदेश के और देश के नौजवानों के लिए प्रेरणा का विषय है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महफूज खान एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास गिरी ने कहा की योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने योग के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान हासिल कर जनपद के युवाओं में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का और योग और आयुर्वेद से हजारों लोगों का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ दिया है यह अति सराहनीय कार्य है जिसके लिए हमारा संगठन यह अपील करेगा की आचार्य जी को प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट पुरस्कार देकर जनपद सोनभद्र का नाम दर्ज हो सके । कार्यक्रम में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव एवं रामदेव योग समिति की जिला प्रभारी अंजना ने कहा कि युवा महोत्सव में सबसे उत्कृष्ट युवा के रुप में जनपद सोनभद्र के लाल और हमारे गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक को सम्मान कर जनपद सोनभद्र का हर एक युवा गौरवान्वित महसूस कर रहा है हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक आचार्य अजय ने योग में जो विश्व कीर्तिमान हासिल किया है यह हमें भी निरन्तर प्रेरणादायक रहेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जयसवाल ,अक्षय, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गिरी, राजेश, मुकुल कुमार पांडे,जिला प्रभारी अंजना उपस्थित रही ।