क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
चंद्रप्रकाश द्विवेदी बने सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया।देर शाम आए परिणाम के अनुसार चन्द्र प्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय महामंत्री, प्रदीप पांडेय कोषाध्यक्ष व दिलीप सिंह सचिव निर्वाचित घोषित किए गए।सोबाए की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था।कचहरी परिसर स्थित बार सभागर में सात चक्रों में हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे मतणना के बाद चन्द्र प्रकाश द्विवेदी को 278, महेन्द्र्र शुक्ल को 243 व ओम प्रकाश राय को 236 मत मिले।इस प्रकार चन्द्र प्रकाश अध्यक्ष चुने गए।महामंत्री पद के लिए सत्यदेव पांडेय विजई रहे, उन्हें 277, अंशुमान सिंह को 150, असलम को 139 व अशोक कुमार को 30 मत प्राप्त हुए।वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित प्रदीप पांडेय को 299, शिवजी को 137 व सुरेश मिश्र को 294 वोट मिला।सचिव प्रशासन के पद पर दिलीप सिंह निर्वाचित हुए उन्हें 493 व हरिओम सेठ को 230 मत मिला।