क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
केकराही पोस्ट मास्टर पाँच वर्षों से नदारद, राम भरोसे चल रहा पोस्ट ऑफिस
करमा। राबर्ट्सगंज ब्लाक के केकराही पोस्ट आफिस पर नियुक्त पोस्ट मास्टर लगभग 05 वर्षों से पोस्ट आफिस पर काम करने को कौन कहे दर्शन तक कभी नहीं मिलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि पोस्ट मास्टर का चेहरा तक हम लोग कभी नहीं देखे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार केकराही पोस्ट आफिस क्षेत्र का मुख्य केंद्र है।जहां लगभग पांच हजार से अधिक आबादी के लोग रहते हैं।परंतु पोस्ट आफिस की स्थिति बद से बदतर बनी हुई हैं।पोस्ट मास्टर के न रहने के कारण अधिकांश लोगों का आर डी खाता बंद हो चुका है।कुछ लोग आर डी खाता खोलना भी चाहते हैं तो पोस्ट मैन् कहते है कि बिना पोस्ट मास्टर के अंगूठा लगाए मशीन से लेन देन नहीं हो सकता।ग्रामीणों का कहना है कि आखिर पोस्ट आफिस विभाग के अधिकारियों के सामने ऐसी कौन सी परिस्थिति है कि पोस्ट मास्टर के विरुद्ध कोई कार्य वाही नहीं कर रहे हैं।अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुए हैं।नाम न छापने के शर्त पर विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि उच्चाधिकारी गणों से पोस्ट मास्टर साहब का इतना मजबूत संबंध है कि कोई शिकायत करके भी कार्यवाही नहीं करा सकता।केकराही गांव निवासी व भाजपा नेता जय प्रकाश, कमलेश पांडेय, राकेश सिंह, जी एम सिंह, अरविंद कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों ने आज तक पोस्ट मास्टर को देखा तक नहीं है।ग्रामीणों ने केकराही में केवल कागज पर नियुक्त पोस्ट मास्टर के विरुद्ध जांच कराने व उन्हें हटाकर किसी अन्य की नियुक्ति की मांग की है।