क्राइम जर्नलिस्ट(सह-सम्पादक श्याम अग्रहरि)
यूपी में अपना दल -एस किस रणनीति के तहत अपनी राजनीतिक जमीन कर रही तैयार।
राबर्ट्सगंज जनपद-सोमभद्र/ पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का डंका बज चुका है । भाजपा समेत सपा, आम आदमी पार्टी व राजनैतिक से जुड़े सभी दल अपनी अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। वजह 2022 में विधान सभा चुनाव है और पंचायत चुनाव सभी के लिए सेमीफाइनल ही है । यही कारण है कि बड़े पार्टी वाले इस चुनाव को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं ।
इसी कड़ी में आज अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा0 जमुना प्रसाद सरोज ने सोनभद्र दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी की । इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपना दल (एस) पूरे प्रदेश में ग्राम प्रधान के चुनाव से लेकर जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी और हर जगह मजबूत कैंडिडेट खड़ा किया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष डा0 सरोज ने कहा कि अभी तक गठबंधन कि कोई बातचीत नहीं हुई है ।बफिलहाल अपना दल पूरे प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है ताकि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले हर बूथ स्तर पर संगठन मजबूती से खड़ा हो सके। एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब बिहार में कम संख्या बल लेकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो यूपी में अनुप्रिया पटेल सीएम क्यों नहीं बन सकती । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें उम्मीद है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद जरूर देंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां-जहां उनका संगठन मजबूत है वहां वे दावा पेश करेंगे ।