क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
प्रमोद कुमार-पत्रकार
हाजी ओबैदुल्लाह अंसारी के बड़े भाई रफीउल्लाह अंसारी 95 वर्ष की उम्र में निधन,अंसारी घराना में शोक की लहर।
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर में शाह चौक के निकट हाजी ओबैदुल्लाह अंसारी के बड़े भाई रफीउल्लाह अंसारी के आज शाम काल 8 बजे 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।मैं बताते चलु की मृतक रफीउल्लाह अंसारी लगभग दो वर्ष से बुजुर्गी के आलम में अस्वस्थ चल रहे थे।परिवार वालों ने अपना वखूबी फर्ज निभाया।हाजी ओबैदुल्लाह अंसारी साहब ने बताया कि कल जुम्मे की नमाज के बाद जनाजे की नमाज पढ़ाने के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में मृतक शरीर को दफन किया जाएगा।