क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

धनौरा में बालू लदा टीपर पलटा, चालक बाल-बाल बचा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे सोनांचल इंटर कॉलेज से लगभग 300 मीटर आगे मोड़ पर कच्ची सड़क धंस जाने से बालू लदा एक टीपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क की मिट्टी कमजोर होने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलटकर गिर पड़ा।
टीपर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।
