मिलीभगत से पीडब्ल्यूडी से हो रहे ज्यादातर संपर्क मार्ग लेपन कार्य में जबरजस्त धांधली,सड़क का लेपन ऐसे हो रहा जैसे गोबर का लेपन।
सड़क के गढ्ढों को समतल किये बेगैर लेपन कार्य करने से सड़क पर पूरे मार्ग मौजूद रह रहा जर्क
मामला अमवार चौकी से परशुराम के घर तक , विकलांग स्कूल डूमरडीहा से बोदरहवा टोला संपर्क मार्ग तथा हरपुरा में हो रहे सड़क लेपन के कार्य का
कैप्शन: हरपुरा में कुछ इस तरह से हो रहा लेपन
दुद्धी/ सोनभद्र/ दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में पीडब्लूडी ( लोक निर्माण विभाग ) द्वारा करवाये जा रहे सड़क के पेंटिंग ( लेपन ) के कार्य में मानकों की अनदेखी कर जबरजस्त धांधली की जा रही है जिससे हो रहा लेपन गोबर के लेपन सरीखे दिखने लग रहा है| ऐसा लग रहा कि अप्रशिक्षित ठीकेदारों का रजिस्ट्रेशन विभाग में कर दिया गया है ,एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रस्टाचार मुख्त विकास कार्य हेतु दृढ़ संकल्पित है वहीं यहां के पीडब्लूडी के अधिकारी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे पड़े है |मानो ऐसा लग रहा है कि वे सरकार को बदनाम कर के ही छोड़ेंगे|
ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में दर्जनों सड़क की पेंटिंग तो अभी एक दो माह के अंतराल पर कर दी गयी लेकिन गुणवत्ता का तनिक भी ख्याल नहीं रखा और ना ही रखा जा रहा है ठीकेदार मनमाना तौर से जले मोबिल युक्त अलकतरा से लेपन का कार्य करा रहे है ,ना तो मानक के अनुसार गढ्ढों का भरान कर कुटाई कर रहें है और ना ही मानक के अनुरूप परत बिछा रहे है| कहीं 3 मीटर तो कही कम चौड़ाई की सड़क का पेंटिंग धूल व मिट्टी हटाये बगैर अप्रिशिक्षित मजदूरों ( कामगारों) द्वारा करा दिया जा रहा है और कार्य के जेई बिना मौका देखे कागजों पर हुए कार्य का एमबी कर दे रहें है। क्षेत्र के बाबुलाल , सिंगार चंद ,विजय ,मनोज पासवान ,हरिशंकर आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा पेंटिंग का कार्य फिजूल ख़र्ची बन कर रह गयी है क्योंकि धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है| बता दे कि अमवार चौकी से परशुराम के घर तक , विकलांग स्कूल डूमरडीहा से बोदरहवा टोला संपर्क मार्ग एक पखवाड़े पूर्व बनवाई गई तथा हरपुरा में सड़क के लेपन का कार्य चल रहा है लेकिन तीनों सड़को में गुणवत्ता का तनिक भी ख्याल नही रखा गया| इन सड़कों के गढ्ढों को समतल किये बेगैर लेपन कार्य करने से सड़क पर पूरे मार्ग जर्क नुमा हो गया है जिससे ग्रामीण बाइक सवार धोखा खाकर गिर भी रहे है | साथ ही गिट्टियां भी जगह जगह से उखड़ने लगी है। उधर भाजपा नेता मोहित अग्रहरि ,सुभेष मौर्या ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारगुजारियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है जो कई वर्षों से जिले में पड़े हुए है और काम का गुणवत्ता का ख़याल नहीं रख रहे| नेताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर दुद्धी ब्लॉक में इस वर्ष हुए विभिन्न सड़को पेंटिंग कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई व भ्रष्ट ठीकेदारों का विभाग में ब्लैकलिस्ट करने का मांग किया है|
इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता उदय कुमार से सेल्फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अभी एलेक्शन ड्यूटी में हुँ एक दो दिनों में सड़कों का मुआयना करूँगा अगर खामी पाई गई तो प्रभावी कार्रवाई करूँगा|
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्यों की हो जांच तब सरकार धन करे अवमुक्त
दुद्धी/ सोनभद्र/ भाजपा नेता मोहित अग्रहरि ने कहा कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे कार्यों में जबरजस्त भ्रस्टाचार हो रहा है,उन्होने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि दुद्धी ब्लॉक में विभाग द्वारा करवाये गए सभी कार्यों की पहले उच्च स्तरीय जांच तो उसके बाद ही विभाग में विकास कार्यों के लिए सरकार पैसा अवमुक्त करें क्योंकि सरकार उधर विकास के लिए पैसा भेज रही है और यहां के अफसर व ठीकेदार मौसेरे भाई बन कर कोरम पूरा कर धन को डकार जा रहें है|अगर यह नहीं हुआ तो लोक निर्माण मंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर मामले को अवगत कराऊंगा|