भाजपाइयों ने बैठक कर आगामी चूनाव की बनाई रणनीति
-कार्यकर्ता वोटरलिस्ट सुधार कराने मे मदद करें- श्रवण
कोन। भाजपा मंडल कोन मे मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल की अध्यक्षता मे कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि/ प्रभारी मंडल श्रवण कुमार गौड ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुये वोटरलिस्ट सुधार करने मे पूरी लगन से लगकर सहयोग करते हुये फार्म 6 को भरवाये ,जिससे कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा का नाम छुटने न पाये, विशेष कर बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों का भ्रमण कर युवाओं का नाम हरहाल मे वोटरलिस्ट मे नाम जुडवाने मे लग जाये, ताकि कोई भी युवा वंचित न रह जाये।
बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी मे पूरी लगन से अभी से ही लगकर काम करने की टिप्स दिये। बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, बृजकुमार जायसवाल,प्रहलाद गुप्ता, मुन्नी लाल गुप्ता, चांद प्रकाश जैन,शिवप्रसाद गुप्ता, मनोज तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।