क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
प्रमोद कुमार-वरिष्ठ पत्रकार
देवी जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु
दुद्धी/ सोनभद्र|स्थानीय क़स्बा स्थित प्राचीन महावीर मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार की रात्रि साढ़े 9 बजे से भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति केंद्रीय अखाड़ा दुद्धी के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ|दुर्गा जागरण में श्रद्धालुओ ने देवी दुर्गा के भक्ति गीतों पर रात भर रमे रहे और पूरे भक्तिभाव से माँ को नमन करते हुए स्तुति की|
दुर्गा जागरण का शुभारंभ हिमांशू आदित्य ने पूजन अर्चन कर किया|भव्य देवी जागरण को महंत देवेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रारंभ कराया ,जिसमें वाराणसी से चलकर आये गायक दिवाकर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना कर जागरण प्रारम्भ किया, दीक्षा पटेल ने मां के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया|उमा द्वारा माता को पचरा सुनाकर सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया |शनि शंकर व सतीश बाबा जी ने मां के भजन की प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी|पूरी रात चलने वाला जागरण शनिवार की सुबह तक चला| अंत में माँ तारा रानी की कथा भक्तगणों को महंत देवेंद्र मिश्रा ने सुनाया अंत में माँ की भव्य आरती उपरांत लोगों को प्रसाद वितरण किया गया|
आयोजक मण्डल में कन्हैया लाल अग्रहरि,सुरेंद्र गुप्ता,दीपक सभासद,पीयूष कुमार एड०,बनारसी जायसवाल,प्रदीप कसेरा,राकेश बड़का,भोलू सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।