क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,दो रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र-(प्रमोद कुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडूबा गांव में एनएच 39 रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ,जिसमें एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बाइक सवार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरनाकछार गांव जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान शशिकांत यादव लगभग 24 वर्ष पुत्र जगदीश यादव पटवारी निवासी अमवार के भिसुर के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मृतक शशिकांत की शादी बीते महीने 20 अप्रैल को ही हुई थी।
घायल नीरज कुमार लगभग 20 वर्ष पुत्र संजय यादव और विशाल यादव लगभग 19 वर्ष पुत्र सुरेश यादव को बारातियों व ग्रामीणों की मदद से सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद दुद्धी विंढमगंज मार्ग कुछ देर के लिए बंधित रहा ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस दुद्धी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।