क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रगति फाउंडेशन द्वारा किया गया,पड़ौसी देश से भी आए रक्तविर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया,द्वितीय अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांति वीर सम्मान समारोह द्वारा रविवार को तहसील परिसर के रामलीला मंच पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से रक्तदान करने में यहाँ के लोग परहेज करते हैं। इस तरह का आयोजन एक पिछड़े इलाके में किया गया।
यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। रक्तदान कार्यक्रम में हमारी उपस्थिति जरूर होती है। रक्त कहीं फैक्ट्री या दुकान पर नहीं मिलता शरीर से बनता है। इसलिए रक्तदान करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह गोंड रविन्द्र जायसवाल ने देश के अलग-अलग राज्य से आये सभी रक्तबीरों ने ब्लड डोनेट कर दुद्धी को जागरूक करने का काम किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन कमलेश मोहन ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व भूटान, नेपाल,आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, झारखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल,मध्य प्रदेश,लखनऊ,उन्नाव साहित अलग-अलग राज्यों से आए रक्तवीरों ने भव्य रूप से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान डीजे के धुन पर नाचते झूमते रक्तदान करने का अपील किया। तहसील परिसर में रक्तबीरों ने दुद्धी ब्लड सेंटर को आठ यूनिट राबर्ट्सगंज ब्लड सेंटर को 10 यूनिट ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम के दौरान रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों ने प्रतिभाग किया।
विकास अग्रहरी ने आभार प्रकट कर कहा कि प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट समिति द्वारा पिछले साल पहली बार कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस वर्ष भी स्थानीय नगर के लोगों ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सुरेंद्र अग्रहरी, अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, इसहाक ख़ाँ आदि लोग मौजूद रहे। दुद्धी में ब्लड डोनेट के दौरान डॉ वरुणा निधि ने स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ डोनेट कार्यक्रम में जुटे रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।
ब्लड डोनेट कार्यक्रम में शिवकांत त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार पटेल, सुमित कुमार, निरंजन यादव, संतोष गुप्ता, कौसर खान, अंकित मौर्य, शुभम जायसवाल, अभय कुमार, काजल शिखा, अजीत कुमार, नीतू, प्रतिभा देवी, आरती गुप्ता, सोनू जायसवाल, सौम्या तिवारी, मनीषा, शुभम लोंगो ने रक्तदान किया।