क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक घायल
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक 8 वर्षीय बालक दीपू पुत्र शिवरंजन निवासी घिवही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपू अपने दादा बिगन गुप्ता के साथ कचनरवा-कोन जाने के लिए घर से निकला था। जब वह पेट्रोल पंप के समीप एनएच 39 रीवां-रांची राष्ट्रीय मार्ग सड़क को पार कर रहा था, तभी दुद्धी से विंढमगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बालक के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह घायल हो गया।घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को डायल 112 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज ले जाया गया। पुलिस ने कार और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम प्रक्रिया में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कार बालक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई, जिससे बालक को गंभीर चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।