Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)संवाददाता – आशुतोष त्रिपाठी/उमर खान – 9450716610 मांगों के समर्थन रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन
जनपद-सोनभद्र/ रॉबर्ट्सगंज नगर के रोडवेज परिसर में बुधवार को परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चालक परिचालक संघ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सात सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष समर बहादुर यादव ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन बुधवार को किया गया। उन्होंने कहा कि डग्गामार निजी वाहनों संचालन बंद किया जाए। लखनऊ कुबेरपुर नोएडा सहित 200 अन्य मार्गों के राष्ट्रीय कृत के लिए प्रस्तावित प्रकरण पर शीघ्र निर्णय कर लिया जाए। 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा कर्मचारी को परिचालकों को नियमित नियुक्त प्रदान की जाए। वित्तीय वर्ष के द्वितीय स्थूलता पैकेज धनराशि भुगतान किया जाए। प्रोत्साहन वह सीधी भर्ती के सभी वर्गों में रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति द्वारा भरा जाए। कार्यालयों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों को ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त किया जाए। बकाया महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान कराया जाए। मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए। सरकार यदि निजी करण के माध्यम से सेवायोजन के अवसर विकसित करने के नाम पर कोई मॉडल स्थापित करना चाहती है तो इसे पूर्व की भांति राज्य की रोडवेज घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर दया, प्रियंकर मिश्र, अजय कुमार सिंह, दिनेश पाल, पारसनाथ यादव, छोटेलाल, बृजेश कुमार, विजय प्रताप सिंह, रामबाबू, अजीत यादव, सुरेंद्र देव पांडेय, संदीप कुमार, जयशंकर, पप्पू, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।