Crime journalist(संपादक-सेराज खान)
बिजली एंव पानी की विकट समस्या के सम्बंध में वार्तालाप कर समस्या के निराकरण हेतु एक ज्ञापन सौपा।
बीजपुर (सोनभद्र)आज दिनांक 28|06|2022 को बीजपुर बाजार एक प्रतिनिधि मंडल अपर महाप्रबंधक ( मा. स.) से मुलाकात कर बिजली एंव पानी की विकट समस्या के सम्बंध में वार्तालाप कर समस्या के निराकरण हेतु एक ज्ञापन सौपा गया तथा अपर महाप्रबंधक द्वारा जल्द से जल्द विभागीय बैठक कर समस्या का निराकरण हेतु असवासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता, डॉ गिरजाशंकर पांडेय, अनिल सिंह मेहता, उपेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, एंव संदीप गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।