क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
जवान का लाइसेंसी पिस्टल भी गायब
छुट्टी पर घर आया था जवान
शव अस्पताल पहुंचाकर लोग हुए फरार
लावारिश की तरह पड़ा था जवान का शव
देर रात तक पुलिस के अधिकारी शादी मंडप में करते थे जांच व पूछताछ।
सोनभद्र(मनोज सिंह राणा)रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के ब्रह्मनगर में आयोजित एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी । घटना के बाद शादी समारोह में हड़कम्प मच गया । घटना के बाद कुछ लोग मृतक व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की पुष्टि होते ही शव लेकर अस्पताल पहुंचे लोग भी वहां से फरार हो गए । घटना की जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस भी कार्यक्रम स्थल व अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बाबूलाल यादव सेना का जवान था और छुट्टी में घर आया था । बाबूलाल शादी समारोह में शामिल होने आया था। हर्ष फायरिंग के दौरान बाबूलाल को गोली कैसे लगी यह तो जांच का विषय है लेकिन कमर से बाबूलाल का लाइसेंसी पिस्टल भी गायब बताया जा रहा है । देर रात तक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे रहे । पुलिस हर्ष फायरिंग की घटना के साथ अब इस बात का भी पता लगाने में जुट गयी हैं कि आखिर जवान का लाइसेंसी पिस्टल गया कहाँ, साथ ही अस्पताल में शव छोड़कर भागने वाले कौन थे।